Hajipur News : चोरी किये गये सोने के आभूषण के साथ बदमाश गिरफ्तार
औद्योगिक थाना क्षेत्र के यूसुफपुर स्थित एक दलान के समीप से मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक बदमाश को धर दबोचा.
हाजीपुर. औद्योगिक थाना क्षेत्र के यूसुफपुर स्थित एक दलान के समीप से मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक बदमाश को धर दबोचा. पकड़े गये बदमाश के पास से चोरी किया गया सोने के आभूषण और 357 ग्राम कोटा (स्मैक) भी बरामद किया गया. पकड़ा गया बदमाश रत्नेश कुमार उर्फ मुल्ला औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी यूसुफपुर गांव निवासी देवेंद्र पासवान का पुत्र है. इस संबंध में एसपी द्वारा बताया गया है कि औद्योगिक थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि औद्योगिक थाना सहित अन्य जगहों पर हुई चोरी कांड में शामिल शातिर बदमाश थाना क्षेत्र के यूसुफपुर स्थित एक दलान के समीप चोरी का कुछ सामान के साथ आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस चिन्हित जगह पहुंची. पुलिस को अचानक देख बदमाश भागने लगा. भाग रहे बदमाश का पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास से 357 पीस कोटा बरामद किया गया. जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. बाद में पकड़े गये बदमाश के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गयी एक सोने का ब्रेसलेट, एक लॉकेट, एक अंगूठी, तीन नोज पिन बरामद किया. पकड़े गये बदमाश से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
