Hajipur News : जिले के दो केंद्रों पर 14 की सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी मतगणना

मतगणना की प्रक्रिया को लेकर डीएम वर्षा सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि जिले में 14 नवंबर को मतगणना दो केंद्रों पर होगी.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 11, 2025 10:22 PM

हाजीपुर. मतगणना की प्रक्रिया को लेकर डीएम वर्षा सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि जिले में 14 नवंबर को मतगणना दो केंद्रों पर होगी. इसके तहत हाजीपुर, राघोपुर, पातेपुर और लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर, महनार विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित केंद्रों पर मतगणना की जायेगी. इस दौरान स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. डीएम ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी, इंटरनेट और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. वे सीधे नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करके राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी फीडबैक ले रही हैं और सुरक्षा व्यवस्था से सभी को संतुष्ट पाया.

तीन लेयर में सुरक्षा बल तैनात :

मतगणना केंद्र पर तीन सुरक्षा परतों का पालन किया जायेगा. पहले स्तर पर सीआइएसएफ और दूसरे स्तर पर बीएसएपी तैनात होंगे. केंद्र के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी फुटेज को दो जगहों पर प्रदर्शित किया जायेगा, ताकि सभी लोग निगरानी कर सकें.

वाहनों का प्रवेश और मोबाइल फोन का प्रयोग निषेध :

मतगणना केंद्र में वाहन प्रवेश और मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. सभी कार्यकर्ताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र और प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा. वज्रगृह के प्रवेश द्वार पर तैनात बीएमपी का सिपाही निलंबित : डीएम ने बताया कि कुछ दिन पहले आरएन कॉलेज वज्रगृह में एक सीसीटीवी कैमरा ऑफ होने की घटना को लेकर जांच की गयी, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी की लापरवाही सामने आयी. जांच के बाद उस बीएमपी के सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से तत्परता दिखायी है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है