Hajipur News : बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान में मना 75वां संविधान दिवस
बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान (बीका) में बुधवार को 75वां संविधान दिवस प्रशासनिक भवन के दशरथ मांझी सभागार में मनाया गया.
हाजीपुर. बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान (बीका) में बुधवार को 75वां संविधान दिवस प्रशासनिक भवन के दशरथ मांझी सभागार में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. संस्थान के निदेशक जितेंद्र कुमार ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराया तथा संवैधानिक आदर्शों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु काराधीक्षक मनीष कुमार ने किया. इस अवसर पर भारत सरकार के कला एवं सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा निर्मित दो प्रेरणादायक चलचित्र प्रदर्शित किये गये, जिनमें संविधान के महत्व, उसकी मूल भावना और नागरिक कर्तव्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया. साथ ही संविधान निर्माण में महिला सदस्यों की भूमिका और योगदान को भी विशेष रूप से रेखांकित किया गया. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के पदाधिकारियों, कर्मियों, अनुदेशकों, परीक्ष्यमान कारा अधीक्षकों एवं प्रशिक्षु महिला कक्षपालों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर प्रमाणपत्र प्राप्त किया. इस प्रमाण-पत्र को संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड भी कराया गया. कार्यक्रम में उपनिदेशक अमर शक्ति, सहायक निदेशक (अभियोजन कोषांग) अमित कुमार, अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी अभय कुमार सिंह, आइटी प्रबंधक अमित कुमार दास सहित प्रशिक्षणरत काराधीक्षक और महिला कक्षपाल उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
