Hajipur News : चेक प्वाइंट्स के सीसीटीवी फुटेज और प्रतिवेदन भेजा जाये अविलंब : डीएम
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- डीएम वर्षा सिंह तथा एसपी ललित मोहन शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक हुई.
हाजीपुर. आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- डीएम वर्षा सिंह तथा एसपी ललित मोहन शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) उपस्थित रहे. बैठक में डीएम के द्वारा निर्वाचन की तैयारियों एवं आचार संहिता के अनुपालन को लेकर विस्तृत समीक्षा की गयी. इन्होंने 10 अक्तूबर से प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया की वर्तमान स्थिति पर जानकारी प्राप्त की और नामांकन से संबंधित सीसीटीवी फुटेज के समुचित संधारण का निर्देश दिया. बैठक में डीएम द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष दिशा-निर्देश दिए गया. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलों में साक्ष्य पूर्ण एवं स्पष्ट रूप से संधारित किए जाये, एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा नगदी आदि की जब्ती की स्थिति में गठित समिति द्वारा शीघ्र निर्णय सुनिश्चित किया जाये, ताकि किसी निर्दोष व्यक्ति को असुविधा न हो. एफएसटी एसएसटी टीमों का संचालन सुचारु ढंग से हो और सभी प्रखंड कम-से-कम पांच सक्रिय चेक पोस्ट संचालित किया जाय. सभी चेक प्वाइंट्स के सीसीटीवी फुटेज एवं प्रतिवेदन अविलंब भेजे जाने के निर्देश भी दिये गये. मतदाता सहभागिता बढ़ाने के लिए स्वीप नोडल अधिकारी को विभिन्न माध्यमों से विशेषकर महादलित टोला क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए गये. आवासीय होटलों की जांच अभियान में और अधिक तेजी लाने पर डीएम एसपी ने बल दिया. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और समन्वय के साथ संपन्न कराना प्राथमिकता है. इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारीगण वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
