Hajipur News : पूर्व राजद नेता की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च, आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग
राघोपुर प्रखंड के मीरमपुर गांव निवासी पूर्व राजद नेता राजकुमार राय उर्फ आल्हा राय की हत्या के विरोध में मंगलवार को रुस्तमपुर में कैंडल मार्च निकाला गया.
राघोपुर. राघोपुर प्रखंड के मीरमपुर गांव निवासी पूर्व राजद नेता राजकुमार राय उर्फ आल्हा राय की हत्या के विरोध में मंगलवार को रुस्तमपुर में कैंडल मार्च निकाला गया. पटना के राजेंद्रनगर मुन्नाचक इलाके में हुई हत्या के 12 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. रुस्तमपुर वार्ड 15 स्थित सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. लोगों ने राजकुमार राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इसके बाद वहां से एकजुट होकर कैंडल मार्च निकाला गया, जो बजरंगबली मंदिर, रुस्तमपुर घाट तक गया. कैंडल मार्च में मौजूद लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि यह हत्या किसी गहरी राजनीतिक साजिश का हिस्सा लगती है. वक्ताओं ने कहा कि पुलिस सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कर चुप बैठ गयी है, जबकि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने बिहार सरकार और डीजीपी से मांग की कि हत्याकांड में शामिल सभी बदमाशों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. लोगों ने चेतावनी दी कि यदि अगले सात दिनों के अंदर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे पटना की सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करेंगे. गौरतलब है कि राजकुमार राय की बीते दिनों पटना के राजेंद्रनगर स्थित मुन्नाचक में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. कैंडल मार्च में जिला परिषद सदस्य नागेंद्र चौधरी, राकेश राज उर्फ चिंटू यादव, पिंटू सिंह, दिव्यांग संघ के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू कुमार, लोजपा रामविलास के रामजीवन पासवान, ऋषि यादव, रणविजय राय, संजय राय, जेडी यादव, विकास कुमार, बिट्टू पांडे सहित कई गांवों के लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
