शहर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
शहर में शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सुबह से ही नगर परिषद की टीम,अतिरिक्त पुलिस बल, जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ त्रिमूर्ति चौक से जौहरी बाजार तक सड़कों पर अतिक्रमण हटाया गया.
हाजीपुर. शहर में शुक्रवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सुबह से ही नगर परिषद की टीम,अतिरिक्त पुलिस बल, जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ त्रिमूर्ति चौक से जौहरी बाजार तक सड़कों पर अतिक्रमण हटाया गया. अभियान टीम को देखते ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार तेजी से अपने ठेले, सामान और अवैध अतिक्रमण हटाने लगे, जबकि कई जगह लोगों को प्रशासन के बार-बार समझाने के बाद भी जगह खाली नहीं करने पर टीम को बुलडोज़र चलाना पड़ा. हालांकि जौहरी बाजार में एक व्यक्ति के विरोध करने पर बुलडोजर वहीं से लौट गया, जिसके बाद लोगों में अतिक्रमण हटाने की मंशा पर सवाल खड़े करने लगे.
अभियान के दौरान हाजीपुर सीओ अंजली कुमारी ने स्पष्ट कहा कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम, आम नागरिकों की परेशानी और परीक्षा के दौरान उत्पन्न होने वाली अव्यवस्था को देखते हुए यह कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी. अभियान के दौरान कई अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मुख्य सड़कों पर लगे ठेले, अवैध शेड, सड़क किनारे लगाई गई दुकानें और फुटपाथों पर कब्जा जमाये अतिक्रमण को पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा खाली कराया गया. विरोध की संभावनाएं देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल के जवान की तैनाती की गई थी.
वहीं इस संबंध में यातायात थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान यातायात पुलिस भी साथ में थी. सड़कों पर अवैध पार्किंग या सड़क पर इधर उधर पार्क किये गये वाहनों का चालान काटा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अतिक्रण हटाओ अभियान के दौरान कुल 01 लाख 02 हजार रुपये का चालान काटा गया है. यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों का ऐसे ही चालान काटा जायेगा.
इस दौरान जौहरी बाजार में अतिक्रमण किये गये अस्पतालों की सीढ़ी, दुकानों के काउंटर आदि तोड़ा गया. कई जगह से सामान भी हटाया गया, लेकिन जौहरी बाजार में एक स्थान पर एक व्यक्ति ने अचानक शोर करना शुरु किया, जिसके बाद अतिक्रमण हटा रही टीम विवाद से बचने के लिये पीछे हट गयी. विरोध देखते हुए यहीं से पदाधिकारियों ने बुलडोजर को वापस लौटा दिया.
यह अतिक्रमण हटाओ अभियान हाजीपुर सीओ अंजलि कुमारी के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान हाजीपुर नगर परिषद के सिटी मैनेजर दीपक कुमार तिवारी, सिटी मैनेजर सूर्य प्रकाश, जेई कृष्ण प्रसाद, टैक्स दारोगा कविराज, ट्रैफिक पुलिस समेत नगर परिषद के कर्मचारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
