hajipur news. भाजपा ने बूथ मजबूत करने का लिया संकल्प

वैशाली प्रखंड भाजपा पूर्वी मंडल कार्यसमिति की बैठक गोपालपुर चौक पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार ने किया

By KAIF AHMED | May 24, 2025 7:49 PM

वैशाली.

वैशाली प्रखंड भाजपा पूर्वी मंडल कार्यसमिति की बैठक गोपालपुर चौक पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार ने की़ कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार ने किया. बैठक में बूथ सशक्तिकरण और आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्षा ललिता देवी कुशवाहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बूथ स्तर पर मजबूत संगठन और कार्यकर्ताओं की सक्रियता जरूरी है. सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदाताओं से संपर्क करना होगा और उन्हें पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से अवगत कराना होगा.बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया. इस मौके पर जिला महामंत्री अजीत पांडेय, पूर्व अध्यक्ष चितरंजन पटेल, मिथलेश सिंह, संतोष पासवान, राजेश श्रीवास्तव, हरिनारायण पासवान, संजय चौहान, सिकंदर सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है