Hajipur News : डिवाइडर से टकरा बाइक सवार की मौत, दूसरा जख्मी

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच -22 पर हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी

By SHAH ABID HUSSAIN | September 30, 2025 10:49 PM

हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच -22 काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवरब्रिज के समीप मंगलवार की रात एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी, जहां बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये, घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की पुलिस दोनों घायलों को गंभीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल लेकर आ, जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तनाव डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक पवन कुमार सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पचकुरवा निवासी स्वर्गीय अजय सिंह का पुत्र था. घायल की पहचान उक्त गांव निवासी हिमांशु कुमार बताया गया. घायल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है