Hajipur News : छड़ लदे ठेले से टकरायी बाइक, युवक की मौत, एक घायल

महनार स्टेशन रोड के पहाड़पुर के पास मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 25 वर्षीय युवक मुन्ना कुमार राम की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 30, 2025 10:47 PM

महनार. महनार स्टेशन रोड के पहाड़पुर के पास मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 25 वर्षीय युवक मुन्ना कुमार राम की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा नवरात्रि के समय हुआ, जिससे परिवार और क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया. मुन्ना कुमार महनार नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 27, देशराजपुर गांव के रहने वाले थे और महेश्वर राम के पुत्र थे. उन्होंने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया. जानकारी के अनुसार, मुन्ना कुमार किसी काम से बाहर रहते थे और दुर्गापूजा के लिए घर आये थे. हादसा तब हुआ जब महनार की ओर जा रहे ठेले पर लकड़ी की छड़ें लदी हुई थीं और मुन्ना कुमार अपनी बाइक से चमरहरा की ओर लौट रहे थे. पहाड़पुर के पास ठेला और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ठेले की छड़ मुन्ना कुमार के गले में घुस गयी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में पुकार दास के पुत्र सोनू दास भी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महनार पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचते ही मुन्ना कुमार की मौत हो गई, जबकि सोनू दास का इलाज जारी है. घटना के बाद परिवार और ग्रामीण समुदाय में कोहराम मच गया, लोग चीख-पुकार कर दुख व्यक्त कर रहे हैं. नवरात्रि के पावन समय यह हादसा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति और गहरी त्रासदी बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है