Hajipur News : महनार में नशामुक्ति दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम
मध्य विद्यालय महनार बालक में बुधवार को संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर विशेष चेतना सत्र का आयोजन किया गया.
महनार. मध्य विद्यालय महनार बालक में बुधवार को संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर विशेष चेतना सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने किया. सत्र की शुरुआत विद्यार्थियों और शिक्षकों को संविधान की प्रस्तावना और नशा मुक्ति के शपथ दिलाने से हुई. विद्यार्थियों ने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी और स्लोगन, नारे एवं पेंटिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये, जिससे कार्यक्रम का संदेश प्रभावशाली बना. प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में संवैधानिक जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना पैदा करते हैं. उन्होंने सभी बच्चों से नशे से दूर रहने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की. कार्यक्रम में शिक्षक मो साबिर, राजेश कुमार, अन्नू प्रिया, अनु रुचि, अंशु प्रिया, नेहा कुमारी, सीमा कुमारी, रामचंद्र दास सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे. कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में सामाजिक और संवैधानिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
अधिकारियों, कर्मियों और पार्षदों ने ली शपथ
संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को महनार में विभिन्न सरकारी संस्थानों के स्तर पर शपथ ग्रहण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ नीरज कुमार और डीसीएलआर मेघा कश्यप की अगुवाई में सभी विभागों के पदाधिकारी और कर्मी एकत्र हुए, जहां संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया. कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता जैसे संवैधानिक आदर्शों को सर्वोपरि रखने और ईमानदारी व निष्ठा के साथ जनसेवा करने का संकल्प लिया. एसडीओ नीरज कुमार ने कहा कि संविधान दिवस हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता व जिम्मेदारी को मजबूत करता है. डीसीएलआर ने संवैधानिक मूल्यों को व्यवहार में उतारने को सच्ची देशसेवा बताया. इसी क्रम में नगर परिषद महनार कार्यालय में भी ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ थीम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार, पार्षद और नगर परिषद कर्मियों की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया. सभी ने नगर क्षेत्र के विकास, पारदर्शी प्रशासन और जनता की सेवा को प्राथमिकता देते हुए संवैधानिक दायित्वों का पालन करने की शपथ ली. कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि संविधान हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की नींव है और इसे समझना एवं इसके अनुरूप कार्य करना हर कर्मचारी और जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है. पार्षदों ने भी जनहित में निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
