Hajipur News : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत लगा जागरूकता शिविर
लालगंज प्रखंड के समसपुरा और वफापुर बांथु महादलित मांझी टोले में मंगलवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड के समसपुरा और वफापुर बांथु महादलित मांझी टोले में मंगलवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया. संस्थान के सचिव डॉ. सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का लक्ष्य बाल विवाह जैसी कुरीतियों को पूरी तरह समाप्त कर भारत को बाल विवाह मुक्त राष्ट्र बनाना है. उन्होंने कहा कि 27 नवंबर को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया था और मंगलवार को प्रथम वर्षगांठ पर बाल विवाह उन्मूलन हेतु शपथ समारोह आयोजित किया जायेगा. यह शपथ समारोह प्रखंड के सभी ग्राम सभाओं, विद्यालयों, बाल संरक्षण संस्थानों, पुलिस इकाइयों तथा अन्य सार्वजनिक संस्थानों में आयोजित किया जायेगा. शिविर के दौरान बाल विवाह के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बताया गया कि बाल विवाह बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करता है और उनके अधिकारों तथा स्वतंत्रता को भी बाधित करता है. विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रत्येक लड़की को सशक्त बनाना आवश्यक है और 2030 तक देश से बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया गया है. कार्यक्रम में लोगों से अपील की गयी कि वे इस अभियान के हिस्सेदार बनें और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर आगे आएं, क्योंकि सामूहिक प्रयास से ही इस कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है. मौके पर रीता देवी, मंजू देवी, सरिता देवी, बिंदु देवी, चुनचुन कुमारी, प्रमिला देवी, आशा देवी, चंपा देवी, शिबू देवी, साधना कुमारी, रूपा कुमारी, सरिता कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
