Hajipur News : दुर्गापूजा : पंडालाें को आकार देने में जुटे कलाकार, सजने लगे रास्ते

शहर में दुर्गापूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जगह-जगह पूजा पंडाल व रास्ते सजने लगे हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 23, 2025 10:27 PM

हाजीपुर. शहर में दुर्गापूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जगह-जगह पूजा पंडाल व रास्ते सजने लगे हैं. विभिन्न स्थानों पर भव्य और आकर्षक पंडाल बनाये जा रहे हैं. पूजा पंडालों में इस बार श्रद्धालुओं को एक से एक मंदिरों की प्रतिकृति देखने को मिलेगी. शहर के राजेंद्र चौक स्थित श्रीयंत्र मंदिर के समीप जन जागरण दुर्गा पूजा समिति के पूजा-पंडाल निर्माण में कारीगर दिन-रात लगे हैं. गांधी चौक, एसडीओ रोड मोड़, अनवरपुर चौक, स्टेशन चौक समेत अन्य स्थानों पर भी तैयारी तेजी से चल रही है. शहर के सुभाष चौक स्थित संस्कृत महाविद्यालय परिसर में मां दुर्गापूजा समिति की ओर से इस बार भी भव्य प्रतिमा और पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही यहां चार दिवसीय दशहरा मेले की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. मां दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष गणेश चौधरी, सचिव शत्रुध्न सिंह व कोषाध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि इस बार यहां की पूजा में आठ लाख रुपये से अधिक खर्च का अनुमान लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है