Hajipur News : महीने कम-से-कम 25 दिन खुलना चाहिए आंगनबाड़ी केंद्र
समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय में आइसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गयी.
हाजीपुर. समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय में आइसीडीएस अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता डीएम वर्षा सिंह की. बैठक में डीएम ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के क्रम में राघोपुर परियोजना इकाई की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी, जिसके पश्चात डीएम द्वारा राघोपुर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य के अनुरूप आवेदनों की शत-प्रतिशत इंट्री कराना सुनिश्चित करें. समीक्षा के क्रम में एफआरएस पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत सभी लाभुकों को एफआरएस के माध्यम से स्कूल पूर्व शिक्षा एवं टेक होम राशन (टीएमआर) दिया जाना है. 0-6 माह एवं 3-6 वर्ष के बच्चों का एफआरएस सत्यापन की स्थिति असंतोषजनक पायी गयी तथा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया कि पंजीकृत सभी लाभुकों व बच्चों का शत प्रतिशत सत्यापन कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने आभा आइडी के संबंध में पंजीकृत सभी लाभुकों का शत प्रतिशत आभा आइडी जेनरेट कराने का निदेश दिया. आभा आईडी के संबंध में जिले की रैंकिंग छठा स्थान पर है. डीएम ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्र महीने में कम से कम 25 दिन खुलना चाहिए. वृद्धि निगरानी-आंगनवाड़ी केंद्र पर 0-6 वर्ष के सभी बच्चों की वृद्धि निगरानी करते हुए इसकी इंट्री पोषण ट्रैकर एप से करने की बात कही. बिदुपुर, राघोपुर, पटेढी बेलसर, वैशाली में मापन का प्रतिशत कम पाये जाने पर संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सख्त निदेश दिया गया कि केंद्र पर सभी बच्चों का वृद्धि निगरानी कराते हुए इसकी शत प्रतिशत इंट्री पोषण ट्रैकर एप पर कराना सुनिश्चित करें. गृह भ्रमण-पंजिकृत सभी लाभुकों का सेविकाओं द्वारा गृह भ्रमण कर पोषण संबंधी परामर्श देने एवं प्रतिमाह सात तारीख को गोद भराई एवं 19 तारीख को अन्नप्राशन कराना है. सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया गया कि प्रचार प्रसार कर प्रतिमाह लक्ष्य के अनुरूप आंगनबाड़ी केन्द्रों का गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण व पर्यवेक्षण करना है. डीएम ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को पेयजल एवं शौचालय विहीन केंद्रों पर अविलंब सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निदेश दिया है. बैठक में डीपीओ, आईसीडीएस, जिला समन्वयक एवं सभी सीडीपीओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
