घर में सो रही युवती का दबंगों ने किया अपहरण

सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव में देर रात घर में सो रही युवती का आठ से दस की संख्या में आये दबंगों ने पिस्टल के बल पर अपहरण कर लिया. घटना के बाद जब तक आसपास लोग जुटते, कार सवार बदमाश युवती को कार में लेकर फरार हो गये. घटना के बाद पीड़िता की दादी ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी.

By DEEPAK MISHRA | December 8, 2025 10:22 PM

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव में देर रात घर में सो रही युवती का आठ से दस की संख्या में आये दबंगों ने पिस्टल के बल पर अपहरण कर लिया. घटना के बाद जब तक आसपास लोग जुटते, कार सवार बदमाश युवती को कार में लेकर फरार हो गये. घटना के बाद पीड़िता की दादी ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष दल बल के साथ पीड़िता के घर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. इस संबंध में पीड़िता की दादी सुमित्रा देवी अपनी पोती के अपहरण मामले को लेकर सदर थाने में एक नामजद सहित दस अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में सुमित्रा देवी ने आरोप लगाया है कि रविवार की रात अपनी पोती मधू कुमारी के साथ सो रही थी. बदमाशों ने घर की खिड़की तोड़ दी और घर के अंदर आठ से दस की संख्या में बदमाश घुस गये. इनमेंगांव का ही एक लड़का सत्यम कुमार और दूसरा श्यामसुंदर कुशवाहा उर्फ काली के साथ आठ से दस की संख्या में अज्ञात लोग थे. सभी मिलकर घर में सो रही पोती मधु कुमारी अपहरण कर कार से लेकर फरार हो गये इधर सदर थाने में मामला दर्ज हाने के बाद सदर थाने की पुलिस युवती के बरामदगी के लिए सत्यम कुमार और दूसरा श्यामसुंदर कुशवाहा उर्फ काली के घर पर छापेमारी की, मगर इस दौरान सभी आरोपी युवती को लेकर फरार हो चुके थे. क्या कहते है पदाधिकारी सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव में देर रात एक युवती का अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. युवती के बरामदगी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. जांच पड़ताल के दौरान प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा, हालांकि पुलिस घटना के हर एक बिदुंओ पर जांच कर रही है, जल्द ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा. सुबोध कुमार, सदर एसडीपीओ,(वन) ,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है