दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत

शुक्रवार की सुबह महनार रोड रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब यात्रियों ने प्लेटफॉर्म संख्या-3 की तीसरी लाइन पर एक युवक का शव पड़ा देखा. खबर फैलते ही स्टेशन परिसर में भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही आरपीएफ पटोरी एवं जीआरपी हाजीपुर की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतक की पहचान महनार नगर के देशराजपुर वार्ड 21 निवासी कृष्णदेव राम के पुत्र आयुष कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई.

By DEEPAK MISHRA | November 28, 2025 10:39 PM

महनार. शुक्रवार की सुबह महनार रोड रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब यात्रियों ने प्लेटफॉर्म संख्या-3 की तीसरी लाइन पर एक युवक का शव पड़ा देखा. खबर फैलते ही स्टेशन परिसर में भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही आरपीएफ पटोरी एवं जीआरपी हाजीपुर की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतक की पहचान महनार नगर के देशराजपुर वार्ड 21 निवासी कृष्णदेव राम के पुत्र आयुष कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई. जैसे ही परिजनों को हादसे की जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिजन स्टेशन पहुंचे. परिजनों ने बताया कि आयुष 22 नवंबर को अपने दोस्त की शादी में शामिल होने उत्तर प्रदेश के बरेली गया था. विदाई के बाद वह ट्रेन से घर लौट रहा था. प्रथम दृष्टया अनुमान है कि किसी वजह से वह चलती ट्रेन के दौरान फिसल गया होगा, हालांकि जांच जारी है. घटनास्थल से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, एक काला बैग और निजी सामान बरामद किया. स्टेशन अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब सात बजे एक यात्री ने तीसरी लाइन पर शव पड़े होने की सूचना दी. तत्पश्चात तुरंत आरपीएफ और जीआरपी को अवगत कराया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की. आरपीएफ पटोरी एवं जीआरपी हाजीपुर द्वारा कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. आसपास के लोगों का कहना है कि आयुष स्वभाव से सरल, मिलनसार और सभी का प्रिय था. उसकी असमय मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. लोग परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है