Hajipur News : भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद राघोपुर के निवासी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

भागलपुर स्थित सेंट्रल जेल में बंद राघोपुर प्रखंड की मोहनपुर पंचायत के जगदीशपुर निवासी रमेश राय की संदिग्ध परिस्थिति में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 30, 2025 10:51 PM

राघोपुर. भागलपुर स्थित सेंट्रल जेल में बंद राघोपुर प्रखंड की मोहनपुर पंचायत के जगदीशपुर निवासी रमेश राय की संदिग्ध परिस्थिति में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने जेल प्रशासन पर जान बूझ कर लापरवाही करने का आरोप लगाया. परिजनों ने वरीय अधिकारियों से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर समय पर उचित इलाज किया जाता, तो मौत टाली जा सकती थी. परिजनों ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है और लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

चार साल से बंद था जेल में, जेठुली से हुआ था गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, मोहनपुर निवासी रमेश राय एनडीपीएस एक्ट में वर्ष 2021 में जेठूली से गिरफ्तार हुआ था और भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद था. शनिवार को उसकी तबियत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उसे जेएनएमसीएच में भर्ती कराया. स्थिति बिगड़ने पर उसे पटना रेफर किया गया, लेकिन सोमवार रात इलाज के दौरान रमेश राय की मौत हो गयी. मृतक के परिजन सुशील कुमार और रंगीला कुमार ने आरोप लगाया कि शनिवार को अस्पताल में उनसे मिलने नहीं दिया गया और जेल तथा अस्पताल प्रशासन ने सही जानकारी नहीं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है