राघोपुर दियारे से एक दर्जन चोरी की बाइकें बरामद

आसूचना इकाई, सीसीटीवी कोषांग पटना की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से राघोपुर एवं रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर चार आरोपितों के साथ चोरी के एक दर्जन बाइक बरामद किया है. बरामद बाइक पटना जिले के गांधी मैदान थाना के अलावे अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किया हुआ बताया गया है.

By DEEPAK MISHRA | November 23, 2025 9:32 PM

राघोपुर: जिला आसूचना इकाई, सीसीटीवी कोषांग पटना की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से राघोपुर एवं रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर चार आरोपितों के साथ चोरी के एक दर्जन बाइक बरामद किया है. बरामद बाइक पटना जिले के गांधी मैदान थाना के अलावे अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किया हुआ बताया गया है. गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस गहन पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. उक्त कार्रवाई जिला आसूचना इकाई (डीआईयू ) टीम के विवेक भारती एवं सीसीटीवी कोषांग प्रभारी तनेश पायल के नेतृत्व में की गई. बरामद बाइक को पुलिस पटना ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार राघोपुर थाना क्षेत्र के बाइक चोर गिरोह के सरगना बताये जा रहे राजा उर्फ नीतीश को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के पश्चात पटना पुलिस ने उसकी निशानदेही पर राघोपुर थाना क्षेत्र के मीरमपुर, रामपुर श्यामचंद एवं रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर गांव में छापेमारी कर बाइक चोरी के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये आरोपितों में राघोपुर थाना क्षेत्र के बृजनाथी कुमार, मिथुन कुमार, कंचन कुमार एवं चंदन कुमार बताया गया. इस संबंध में बताया गया है कि सभी पटना जिले के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्र से बाइक चोरी कर राघोपुर में बाइक स्टोर में लाकर बेचते थे. पटना जिले में लगातार बाइक चोरी की घटना के बाद पटना पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संगठित बाइक चोर के खिलाफ राघोपुर दियारा में छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी टीम ने गांधी मैदान से बाइक चोरी की घटना मे शामिल गिरोह के सरगना राजा उर्फ नीतीश को गिरफ्तार किया. गिरोह के सरगना राजा उर्फ नीतीश की निशानदेही पर राघोपुर दियारा में मीरमपुर, रामपुर एवं सुकुमारपुर में छापेमारी अभियान चला कर बृजनाथी कुमार, मिथुन कुमार , चंदन कुमार और कंचन कुमार को गिरफ्तार किया. इस दौरान गिरफ्तार चोरो के निशानदेही पर हीरो स्पेलेंडर, हीरो फैशन एवं अपाचे बाइक ब्रांड की कुल बारह बाइक बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है