Hajipur News : तेजप्रताप यादव के काफिले में शामिल गाड़ी से बाइक में लगी ठोकर, हंगामा

महुआ विधानसभा क्षेत्र के मिर्जानगर हाईस्कूल के पास मंगलवार के दिन उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब महुआ से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के काफिले की एक गाड़ी से एक बाइक सवार को टक्कर लग गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 28, 2025 10:04 PM

महुआ. महुआ विधानसभा क्षेत्र के मिर्जानगर हाईस्कूल के पास मंगलवार के दिन उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब महुआ से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के काफिले की एक गाड़ी से एक बाइक सवार को टक्कर लग गयी. हालांकि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. बाद में पार्टी के अन्य लोगों द्वारा समझाने के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि तेजप्रताप राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो हुसैन के निधन की सूचना के बाद तेजप्रताप हेलीकाॅप्टर से महुआ पहुंचे थे. हेलीकाॅप्टर से जनाजे में शामिल होने के लिए वाहन से काफिले के साथ जा रहे थे. इसी दौरान मिर्जानगर हाइस्कूल के पास काफिले में शामिल एक वाहन से एक बाइक में टक्कर हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा करना शुरू किया और उक्त वाहन को रोक लिया. किसी तरह से तेजप्रताप वहां से निकले. ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. वायरल वीडियो में युवक बता रहा है कि वाहन ने आगे से बचाते हुए पीछे से धक्का मार दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर महुआ थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि इस तरह की किसी घटना की सूचना अब तक नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है