Hajipur News : खाद्य उपभोक्ता विभाग के शिविर में राशन कार्ड के 64 आवेदन आये

खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राजापाकर उत्तरी पंचायत भवन परिसर में नये राशन कार्ड निर्माण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 23, 2025 6:43 PM

राजापाकर. खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राजापाकर उत्तरी पंचायत भवन परिसर में नये राशन कार्ड निर्माण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निहारिका ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 64 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 24 आवेदन नये राशन कार्ड निर्माण के लिए तथा 40 आवेदन नाम जोड़ने, संशोधन और हटाने से संबंधित थे. शिविर 22 सितंबर से 10 अक्टूबर तक प्रखंड की सभी पंचायतों के पंचायत सरकार भवनों में आयोजित किया जायेगा. संबंधित पंचायत के राशन कार्ड से वंचित लाभुक शिविर में जाकर आवेदन कर सकते हैं. शिविर में महिला और पुरुषों की भारी भीड़ देखी गयी. कार्यपालक सहायक अनिल कुमार ने बताया कि नये राशन कार्ड के लिए फॉर्म ””क”” के साथ जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण और ग्रुप फोटो अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों की आय सीमा अधिक होती है, उनके आवेदन रिजेक्ट हो सकते हैं. नाम जोड़ने, संशोधन या हटाने के लिए फॉर्म ””ख”” के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है. शिविर में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निहारिका, कार्यपालक सहायक अनिल कुमार, पंचायत ऑपरेटर रवि कुमार और विकास मित्र सरिता कुमारी ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है