Hajipur News : वैशाली जिले में 614.167 एमटी धान की हुई खरीदारी
जिले में इस वर्ष धान की खरीदारी प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू है.
हाजीपुर. जिले में इस वर्ष धान की खरीदारी प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू है. सहकारिता विभाग ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अभी तक जिले के कुल 103 चयनित पैक्स को धान खरीद की जिम्मेदारी दी है. जिले में धान की खरीदारी का लक्ष्य हालांकि अभी तक निर्धारित नहीं हो पाया है. बावजूद इसके किसानों की पैक्स में धान बेचने की स्पीड बढ़ गयी है. सहकारिता विभाग द्वारा बताया गया है कि मंगलवार तक पैक्सों में कुल 614.167 एमटी धान खरीदा गया. अभी तक जिले में सबसे ज्यादा पातेपुर प्रखंड में 120.316 एमटी खरीद की गयी. स्थानीय किसानों में इसे लेकर उत्साह देखा गया. किसानों का कहना था कि सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान बेचने से उन्हें उचित लाभ मिलेगा और बाजार की अनिश्चितता से राहत भी मिलेगी. इस वर्ष सहकारिता विभाग द्वारा ए श्रेणी के धान का समर्थन मूल्य 2389 रुपये प्रति क्विंटल तथा सामान्य धान का मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. सरकारी स्तर पर खरीद होने से किसानों को न केवल बेहतर मूल्य मिलता है बल्कि उनकी उपज का सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से विपणन भी सुनिश्चित हो पाता है. धान की खरीदारी की शुरुआत से किसानों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है. किसानों का कहना है कि समर्थन मूल्य पर समय पर खरीद से उन्हें आर्थिक मजबूती मिलेगी और विपणन से जुड़ी परेशानियां कम होंगी. विभाग की इस पहल से जिले के किसानों को अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है. किसानों का कहना है कि पिछले दिनों मोथा तूफान के कारण तैयार धान की खेतों में पानी लगने से किसान सही समय पर फसल की कटाई नहीं कर पायी जिसके कारण पैक्स में धान देने में देरी हुई, लेकिन अब पूरी तरह से फसल की कटाई कर पैक्स में दिया जा रहा है. नवल किशोर राय, दिलीप राय, रामबालक राय, परमेश्वर पासवान, भूषण पासवान, किरण देवी सहित अन्य किसानों ने बताया कि पैक्स में धान देने से सभी किसानों को मुनाफा होता है. मुनाफे के पैसों से गेहूं की बोआई हो जाती है और लागत को घर चलाने, बच्चों की पढ़ाई आदी संबंधित काम किया जाता है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी अंजली ने बताया कि धान बेचने के इच्छुक किसानों के लिए ऑनलाइन निबंधन अनिवार्य है. पंजीकरण के बाद किसानों का धान सीधे पैक्स के माध्यम से खरीदा जायेगा और अधिप्राप्ति के 48 घंटे बाद समर्थन मूल्य की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
