Hajipur News : आठों विधानसभा क्षेत्र में कटायी गयी 33 एनआर
विधानसभा चुनाव को लेकर हाजीपुर समेत जिले भर में नामांकन प्रक्रिया तेज हो गयीयी है. मंगलवार को जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 33 प्रत्याशियों ने नजारत रसीद (एनआर) कटवाकर नामांकन की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ाया.
हाजीपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर हाजीपुर समेत जिले भर में नामांकन प्रक्रिया तेज हो गयीयी है. मंगलवार को जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 33 प्रत्याशियों ने नजारत रसीद (एनआर) कटवाकर नामांकन की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ाया. इस तरह अब तक जिले में कुल 91 एनआर कटायी जा चुकी है. विधानसभा क्षेत्रवार देखें तो हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को सर्वाधिक 10 एनआर कटी. इसके बाद राघोपुर से छह, राजापाकर और पातेपुर से चार-चार, महुआ और लालगंज से तीन-तीन, महनार से दो और वैशाली से एक एनआर जारी की गयी. एनआर कटवाने का अर्थ है कि उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए जरूरी प्रक्रिया का एक हिस्सा पूरा कर लिया है. इससे यह स्पष्ट है कि जिले में चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है और प्रत्याशी नामांकन को लेकर सक्रिय हो गये हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से कराई जा रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं और उम्मीदवारों को तय गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
