hajipur news. राजापाकर में फाइनेंसकर्मी से 24 हजार रुपये की छिनतई

घटना को लेकर पीड़ित कर्मी आर्यन कुमार ने बारांटी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है

By KAIF AHMED | August 29, 2025 6:52 PM

राजापाकर.

प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने एक फाइनेंसकर्मी से 23 हजार 970 रुपये छिन लिया. भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के कर्मी के साथ छिनतई की घटना हुई है. घटना को लेकर पीड़ित कर्मी आर्यन कुमार ने बारांटी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने आवेदन में बताया है कि वे हाजीपुर स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड शाखा में मैनेजर पद पर कार्यरत है. 27 अगस्त को वे कलेक्शन कार्य के लिए गुमटी और कंसारा ग्राम गए थे, जहां केंद्र संख्या 267, 310 और 92 से कुल 23,970 रुपए की वसूली की गई अंतिम केंद्र संख्या 92 से कलेक्शन के बाद वह शाखा लौट रहा था. इसी दौरान शाम करीब 7:40 बजे जैसे ही वे तीतरा शिव मंदिर से करीब पहुंचा कि पीछे से एक बाइक सवार अज्ञात युवक तेजी से आया और हैंडल पर रखा बैग झपटकर फरार हो गया. बैग में वसूली की गई पूरी राशि थी. जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता अपराधी काफी दूर निकल चुके था. घटना के बाद पीड़ित ने थाना में लिखित आवेदन दिया, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है