बाइक पर लदी 180 लीटर देसी शराब जब्त

. पुलिस ने गश्ती के दौरान शुक्रवार काे 180 लीटर देसी शराब सहित एक बाइक को बरामद किया है. इस संबंध में एएसआइ योगेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार दो युवक देसी शराब लेकर जाफरपट्टी पंचायत के हरपुर हरदास गांव की ओर खरीद बिक्री के लिए जा रहै है.

By DEEPAK MISHRA | November 21, 2025 10:15 PM

राजापाकर. पुलिस ने गश्ती के दौरान शुक्रवार काे 180 लीटर देसी शराब सहित एक बाइक को बरामद किया है. इस संबंध में एएसआइ योगेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार दो युवक देसी शराब लेकर जाफरपट्टी पंचायत के हरपुर हरदास गांव की ओर खरीद बिक्री के लिए जा रहै है. शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे उक्त जगह पुलिस टीम पहुंची. पुलिस की गाड़ी देखते ही आरोपित बाइक छाेड़कर फरार हो गया. इस दौरान पुलिस ने बाइक पर लदे तीन बाेरे से 180 लीटर देशी शराब बरामद की. दुकान में छापेमारी कर 11 लीटर देसी शराब बरामद, दो गिरफ्तार राघोपुर. रुस्तमपुर थाने के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को कर्मोपुर गांव में एक झोपड़ीनुमा दुकान में छापेमारी कर 11 लीटर देसी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. इस संबंध में रुस्तमपुर थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया कि कर्मोपुर गांव में एक झोपड़ीनुमा दुकान में छापामारी की गयी थी. यहां से 11 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. इसके साथ ही सर्फाबाद गांव निवासी जिमदार राय एवं कर्मोपुर गांव निवासी बिलट राय को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है