hajipur news. 10 नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को दिलायी गयी शपथ

निर्वाची पदाधिकारी संजीत कुमार ने गौसपुर चकमजाहिद पंचायत की मुखिया रीता देवी को दिलायी शपथ

By KAIF AHMED | July 24, 2025 6:32 PM

महुआ.

महुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में शपथ कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत उपचुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलायी गयी. शपथ ग्रहण समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संजीत कुमार ने गौसपुर चकमजाहिद पंचायत से नवनिर्वाचित महिला मुखिया रीता देवी, हसनपुर ओस्ती से नवनिर्वाचित सरपंच श्रीकांत कुमार, समसपुरा से नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्या कांति देवी के अलावा समसपुरा से वार्ड सदस्य शंकर राय, रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरु के वार्ड सदस्य फूलकुमारी देवी, रुसुलपुर मोबारक के वार्ड सदस्य बब्लू कुमार तथा पंच सदस्या सिया देवी, कन्हौली विशनपरसी पंच सदस्या लक्ष्मी देवी, शेरपुर मानिकपुर से पंच सदस्या हेमंत कुमार तथा कन्हौली धनराज से पंच सदस्या इंदु देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया मोतीलाल पासवान, बादल आदर्श, प्रभात कुमार, शिवचंद्र साह, वार्ड सदस्य रवि कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है