मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूलों में होगी प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा, जानें क्या है सरकार का नया प्लान

मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में आने वाले 242 स्कूलों के लिए 27 यूसीआरसी (शहरी कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर) का गठन किया गया है. 8 से 10 प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मिलाकर एक यूसीआरसी का गठन करने का आदेश दिया गया था.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 18, 2023 1:12 AM

मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में आने वाले 242 स्कूलों के लिए 27 यूसीआरसी (शहरी कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर) का गठन किया गया है. 8 से 10 प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मिलाकर एक यूसीआरसी का गठन करने का आदेश दिया गया था. सभी नगर निकायों से मिली रिपोर्ट के बाद यूसीआरसी गठित करते हुए डीइओ ने अधिसूचना जारी कर दी है. हालांकि मुरौल नगर पंचायत के 11 स्कूलों के लिए प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है, क्योंकि नगर क्षेत्र में कोई भी माध्यमिक या उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं है.

डीइओ अजय कुमार सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय अवर निरीक्षक, प्रखंड लेखा सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर को निर्देश दिया है कि यूसीआरसी के लिए चिह्नित विद्यालय के साथ अटैच विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का संयुक्त खाता संचालन की प्रक्रिया शुरू की जाये. बता दें कि शहरी क्षेत्र में कुल 253 विद्यालय है. इसमें केवल मुरौल में यूसीआरसी का गठन नहीं किया गया है. वहीं, पंचायतों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के लिए सीआरसी का गठन किया गया है.

Also Read: बिहार चार दिनों में हो जाएगा जाति गणना के पहले चरण का काम पूरा, गया में सबसे तेज हो रहा काम

नगर निगम में बने सबसे अधिक 10 रिसोर्स सेंटर

जिले में सबसे अधिक नगर निगम मुजफ्फरपुर में 10 रिसोर्स सेंटर बने हैं. इसके अलावा बरुराज में दो, मोतीपुर में दो, कांटी में तीन, सकरा में एक, साहेबगंज में तीन, माधोपुर सुस्ता में एक, तुर्की में एक व मीनापुर में दो शहरी कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर बनाया गया है. नगर निगम क्षेत्र में राजकीयकृत राधा देवी गर्ल्स हाई स्कूल, गवर्नमेंट हाई स्कूल ब्रह्मपुरा, विद्या बिहार हाई स्कूल, राजकीयकृत गर्ल्स हाई स्कूल सराय सैयद अली, बीबी कॉलेजिएट स्कूल, तिरहुत एकेडमी, गवर्नमेंट जिला स्कूल, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल, मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय व महिला शिल्प कला भवन हाई स्कूल से सभी स्कूलों को अटैच किया गया है.

Next Article

Exit mobile version