gopalganj news. घने कोहरे को लेकर जारी हुआ यलो अलर्ट
20 मीटर तक पहुंच सकती है विजिबिलिटी, पूरे सप्ताह दिन में धूप में तीखापन भी महसूस किया जा सकता
गोपालगंज . सर्दी के साथ अब कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने जिले के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट घोषित किया है. इसके तहत हल्के से मध्यम कोहरे के आसार जताये गये हैं. रात से सुबह के बीच कोहरे के कारण दृश्यता 100 से घटकर 20 मीटर तक रह सकती है. मौसम विभाग ने इस सर्दी में पहली बार कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. यह स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रह सकती है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा पड़ सकता है. रविवार को सुबह करीब आठ बजे धूप निकलने के बाद हल्की धुंध छंट गयी, जबकि दिन में तीखी धूप रही. शाम करीब पांच बजे से ठंड का असर बढ़ने लगा. आने वाले दिनों में सुबह-शाम धुंध और कोहरे का प्रभाव बना रहेगा, वहीं दिन में धूप का तीखापन महसूस किया जा सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के समाप्त होने के बाद सर्द हवाओं के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है.11.10 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हवाओं में फैला जहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 272 दर्ज किया गया, जो ऑरेंज जोन में रहा. वहीं शहर में शनिवार को स्थिति और भी गंभीर रही, जहां एक्यूआइ रेड जोन में पहुंच गया और 360 दर्ज किया गया. हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट दर्ज की गयी है. मौसम के आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 11.10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा.सांस संबंधी रोगी, बच्चे और बुजुर्ग से बाजार नहीं निकलने की अपील
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हवा की धीमी रफ्तार, वातावरण में बढ़ी नमी और जमीन से उड़े धूलकण मिलकर स्मॉग की स्थायी परत बना रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में अस्थमा रोगियों, हृदय व फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलने से बचना बेहतर होगा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल हवा की गति इसी तरह बनी रहने की संभावना है. मौसम में बदलाव के साथ तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी. इसके साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी कमी दर्ज होने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
