विधानसभा चुनाव में भाजपा की बढ़त को लेकर कार्यकर्ताओं ने की बैठक

हथुआ. हथुआ नप पंचायत के टैक्सी स्टैंड पर बूथ स्तर से मजबूत करने को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी.

By ASHOK MISHRA | July 15, 2025 5:50 PM

हथुआ. हथुआ नप पंचायत के टैक्सी स्टैंड पर बूथ स्तर से मजबूत करने को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मंटू मोदलवाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की बढ़त हो, इसको लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिया गया. साथ ही मतदाताओं को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सरकार के विभिन्न योजनाओं को उचित लाभुकों को दिलाने के लिए जागरूक करने की अपील की गयी. मौके पर अमित सोनी, शुभम सोनी, विकास उर्फ सुधन सिंह, अमृत उज्जवल, राघव सिंह, कपिलदेव सिंह, धीरज पुरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है