इस कोरोना काल में वास्तविक रूप में दिख रही डिजिटल भारत की परिकल्पना : जायसवाल

भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि इस कोरोना काल में डिजिटल भारत की परिकल्पना यथार्थ (वास्तविक) रूप में देखने को मिल रही है

By Prabhat Khabar | June 8, 2020 6:09 AM

पटना : भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि इस कोरोना काल में डिजिटल भारत की परिकल्पना यथार्थ (वास्तविक) रूप में देखने को मिल रही है. एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये गरीबों और जरूरतमंदों के बीच बांटे गये हैं, वह भी सीधे उनके बैंक खातों में. इसमें एक रुपये की भी कही कोई लीकेज नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहा करते थे कि एक रुपये में सिर्फ 15 पैसे ही आम लोगों को मिलते हैं. आज स्थिति इसके एकदम विपरीत है. अगर आज कांग्रेस का वही पुराना शासनकाल होता है, तो लोगों को 15 पैसे ही मिलते.

परंतु मौजूदा मोदी शासन में एक पैसे की गड़बड़ी नहीं हुई है. सीधे लाभुकों को योजनाओं का फायदा मिला है. उन्होंने कहा कि इस वर्चुअल रैली को राज्य के सभी 72 हजार बूथों पर सप्तऋषी समेत अन्य सभी लोग सुन रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version