बेलवाती धाम मंदिर की सड़क के लिए ग्रामीणों ने भूमि किया दान
हथुआ. प्रखंड की सोहागपुर पंचायत के महैचा गांव के समीप बेलवाती धाम दुर्गा मंदिर की सड़क के लिए ग्रामीणों ने भूमि दान किया.
हथुआ. प्रखंड की सोहागपुर पंचायत के महैचा गांव के समीप बेलवाती धाम दुर्गा मंदिर की सड़क के लिए ग्रामीणों ने भूमि दान किया. सरपंच सुरेंद्र राम के समक्ष ग्रामीणों ने भूमि दान किया. दानकर्ता में पूर्व सरपंच हरेंद्र राय, शिक्षक रत्नाकर कुमार राय, संजय सिंह, दिनेश कुमार राय, जयप्रकाश गुप्ता, भृगुनाथ राय, मोतीलाल प्रसाद, दीपक कुमार, रामाकांत प्रसाद, केशव सिंह, जयप्रकाश सिंह, रामधनी साह, रवींद्र सिंह सहित 28 लोगों ने सड़क के लिए खेती की भूमि में से सड़क के लिए दान किया. यह बता दें कि बेलवाती धाम दुर्गा मंदिर तक आने-जाने के लिए सड़क नहीं थी. इससे दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर से दूर बैरान एवं महैचा गांव के समीप अपना वाहन खड़ा करना पड़ता था. इसको लेकर श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी. श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने सर्व सहमति से मंदिर तक सड़क बनाने के लिए भूमि दान दी है. इसके लिए ग्रामीणों ने ग्राम कचहरी के समक्ष अपने हस्ताक्षर कर भूमि दान दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
