कार से घायल अवस्था में लाकर सड़क के किनारे युवक को छोड़ फरार हुए अज्ञात

हथुआ. थाने के रूपनचक गांव के समीप चंवर में सड़क के किनारे एक युवक गंभीर अवस्था में अचेत पड़ा मिला.

By ASHOK MISHRA | August 13, 2025 6:07 PM

हथुआ. थाने के रूपनचक गांव के समीप चंवर में सड़क के किनारे एक युवक गंभीर अवस्था में अचेत पड़ा मिला. युवक के सिर एवं चेहरे पर कटे एवं चोट का निशान है. बुधवार की देर सुबह ग्रामीणों ने युवक को सड़क के किनारे गंभीर अवस्था में अचेत पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. वहां मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया.वहां उसका इलाज चल रहा है. युवक इतना ही बता रहा है कि उसे घायल स्थिति में छोड़ लोग फरार हो गये. हालांकि पुलिस उसकी पहचान के लिए आस-पास एवं अन्य थानों से संपर्क कर रही है. पहचान हाेने के बाद ही युवक का सड़क दुर्घटना एवं अन्य कारणों से घायल होने की खुलासा हो सकता है. फिलहाल युवक के सिर पर चोट लगने के कारण अपनी पहचान बताने में असमर्थता जता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है