चोरी की बाइक के साथ सीवान का युवक गिरफ्तार

हथुआ. हथुआ पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मिर्जापुर बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

By ASHOK MISHRA | December 25, 2025 4:49 PM

हथुआ. हथुआ पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मिर्जापुर बाजार में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वहां पुलिस ने एक बाइक को रोका. बाइक के कागजात की मांग करने पर चालक ने नहीं दिया. पूछताछ के क्रम में बाइक चोरी की निकली. इस संबंध में पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव के विकास कुमार यादव बताया गया है, जो मैरवा थाना क्षेत्र के सुमेरपुर से बाइक चोरी कर लाया था. इस संबंध में पुलिस ने बाइक बरामद कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है