gopalganj news. कार्रवाई का खौफ खत्म, फिर सड़क पर सजने लगी दुकानें

कुछ दुकानदार तो छज्जा हटा चुके हैं, लेकिन बाकी काउंटर और सामान अभी भी सड़क किनारे ही रखे हैं

By Shashi Kant Kumar | December 15, 2025 11:22 PM

बरौली. शहर में पिछले एक सप्ताह से अतिक्रमण को लेकर चर्चा जोरों पर है. प्रशासनिक उद्घोषणा के बाद दुकानदारों ने समझदारी दिखाते हुए अपनी-अपनी दुकानें पीछे कर दी और उनके अनुसार जो भी जमीन अतिक्रमण में थी, उसे खाली कर दिया. लोगों को अवैद्य कब्जे से सड़क खाली देख काफी खुशी हुई. लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं लग रहा कि यह खुशी अधिक दिनों तक रहेगी. तीन दिन तक अतिक्रमण हटाने की उद्घोषणा के बाद जैसे ही कार्रवाई बंद हुई, दुकानदारों में प्रशासन का खौफ कम हो गया और वे धीरे-धीरे अपनी पुरानी जगह पर लौटने लगे. कुछ दुकानदार तो छज्जा हटा चुके हैं, लेकिन बाकी काउंटर और सामान अभी भी सड़क किनारे ही रखे हैं. अब वे छज्जा भी लगाने की फिराक में हैं. कुछ दुकानदार अब भी वेट एंड वॉच की स्थिति में दिख रहे हैं. थाना चौक की फल-सब्जी की दुकानें आंशिक रूप से हटी तो हैं, लेकिन उसी जगह पर अभी भी दुकानदारी चल रही है. पायल टाकिज रोड पर भी दुकानों की स्थिति पहले जैसी हो गई है और लोग अपनी दुकानें फिर से सड़क पर सजाने लगे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी स्थिति में प्रशासन को सख्त कदम उठाना होगा तभी वर्षों से अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम का सामना कर रहे शहर को राहत मिलेगी. शहर में कुछ ऐसी जगह भी हैं जहां प्रशासन की जमीन पर दशकों से पक्का निर्माण हो चुका है, उन पर भी कार्रवाई की आवश्यकता है. इसके अलावा, गांवों में भी अतिक्रमण रोकने के लिए प्रशासनिक अभियान चलना चाहिए. अगर यह अभियान लगातार चलता रहा और गांवों तक पहुंचा, तो सरकार को कई एकड़ जमीन प्राप्त होगी, जो वर्तमान में कब्जे में हैं या धीरे-धीरे कब्जा हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है