1.98 करोड़ के फ्रॉड के आरोप में राजद नेता गिरफ्तार

राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं प्रदीप देव, रोहतास व नगर थाने की पुलिस ने लखपतिया मोड़ के समीप से किया गिरफ्तार

By Shashi Kant Kumar | December 15, 2025 11:18 PM

गोपालगंज. एफसीआइ से अनाज सस्ते मूल्य पर दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने के आरोप में रोहतास जिले की पुलिस शहर के लखपतिया मोड़ से राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गयी. उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. राजद नेता के साथ और कितने लोग जुड़े हैं, सभी के मोबाइल को खंगाला जा रहा है. प्रदीप देव राजद से मिली जिम्मेदारियों को संभालते हुए शहर में अपना संस्था खोलकर ब्लड बैंक के जरिए समाज सेवा के कार्यों में भी जुटे है. प्रदीप देव की गिरफ्तारी के बाद नगर थाने में करीब दो घंटे तक पूछताछ हुई और फिर उसे अपने साथ लेकर रोहतास पुलिस रवाना हो गयी.

2024 में हुई थी प्राथमिकी

पटना निवासी पंकज कुमार सिंह ने रोहतास जिले के नटवर बाजार थाना में अनाज को एफसीआइ से खरीदवाने के नाम पर राजद नेता प्रदीप देव और उनके अन्य सहयोगियों पर आरोप लगाया. आरोप है कि प्रदीप देव और उनके सहयोगियों ने मिलकर करीब 21 किस्तों में एक करोड़ 98 लाख 17 हजार की फ्रॉड की. इस मामले में अगस्त 2024 में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच की प्रक्रिया में दोषी पाए जाने पर शनिवार की रात नगर थाना की पुलिस के सहयोग से छापेमारी करते हुए लखपतिया मोड़ स्थित ब्लड बैंक से प्रदीप देव को गिरफ्तार कर लिया.

नगर थाने में भी इसी आरोप में दर्ज था कांड

नगर थाना में भी पटना निवासी पंकज कुमार सिंह ने इसी आरोप का केस दर्ज कराया था. कांड की जांच में जब पुलिस जुटी तो आरोप लगाने वाले व्यक्ति की ओर से पुलिस को साक्ष्य नहीं दिया जा सका. पुलिस ने प्रदीप देव को थाने से ही जमानत दे दिया. अनुसंधान में साक्ष्य का अभाव मिला. उसी मामले में पंकज कुमार सिंह ने रोहतास जिले के नटवर बाजार थाना में भी कांड दर्ज करा दिया था. जिसमें वारंट कोर्ट से जारी होने के बाद उसकी गिरफ्तारी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है