gopalganj news. फुटपाथ दुकानदारों पर बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में धरना
जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ ने समाहरणालय गेट के समीप दिया धरना, दुकानदारों ने कहा- फुटपाथ दुकानदारों के साथ ज्यादती कर रहा नगर परिषद प्रशासन
गोपालगंज. शहर में फुटपाथियों पर हुई बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ दुकानदारों में भारी आक्रोश है. रविवार को जिला फुटपाथ विक्रेता मजदूर संघ के तत्वावधान में समाहरणालय के गेट के समीप धरना आयोजित किया गया. धरने में गरीब दुकानदारों ने अपने हालात पर विचार करने और इंसाफ की मांग की. यह धरना बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के और वैधानिक व लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन किए बिना गरीब फुटपाथ दुकानदारों पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में आयोजित किया गया.
धरने में बड़ी संख्या में फुटपाथ विक्रेता, मजदूर और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर माले नेता आजाद शत्रु ने कहा कि नगर प्रशासन द्वारा अचानक की जा रही कार्रवाई से सैकड़ों गरीब परिवारों की रोजी-रोटी छिन रही है. बिना नोटिस, पुनर्वास और वैकल्पिक व्यवस्था के दुकानों को तोड़ना अन्यायपूर्ण है और यह संविधान द्वारा प्रदत्त आजीविका के अधिकार का उल्लंघन है.मांग पर विचार नहीं होने पर तेज होगा आंदोलन
वक्ताओं ने फुटपाथ विक्रेता अधिनियम के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि सर्वे, वेंडिंग जोन और पुनर्वास की प्रक्रिया पूरी किए बिना किसी भी प्रकार की कार्रवाई गलत है. महाधरना के दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी और मांग की गयी कि बुलडोजर कार्रवाई पर तत्काल रोक लगायी जाये. संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.अंत में प्रतिनिधिमंडल द्वारा मांग पत्र प्रशासन को सौंपा गया और न्यायपूर्ण समाधान की अपील की गई. भाकपा माले के आजाद शत्रु ने कहा कि स्थायी वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ना बेहद अमानवीय है. यह हजारों लोगों की रोजी-रोटी का सवाल है और यह बुलडोजर गरीबों के पेट पर चल रहा है. इसे तत्काल जिला प्रशासन रोक लगाए.
धरना स्थल पर संदीप कुमार गुप्ता, अशोक साह, वीरेंदर साह, राकेश सिंह, अरुण कुमार, सलीम अहमद, राज कुमार राम, महेश प्रसाद सहित सैकड़ों फुटपाथ दुकानदार मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
