gopalganj news. अब एआइ की सहायता से कांड की विवेचना करेगी पुलिस
जिले के दो सौ से अधिक पुलिस अधिकारियों को दिये गये टैब व लैपटॉप, एसपी अवधेश दीक्षित की अध्यक्षता में हुई अपराध गोष्ठी
गोपालगंज. पुलिस अब एआइ के हेल्प से कांड की विवेचना करेगी. जिले के दो सौ से अधिक पुलिस अधिकारियों को टैब, लैपटॉप उपलब्ध करा दिया गया है. अब केस की जांच एआइ के सहयोग करने के साथ कोर्ट में डायरी भी ऑनलाइन ही किया जायेगा. कलेक्ट्रेट परिसर में एसपी अवधेश दीक्षित की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में जिले के सभी थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी और संबंधित शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे. पुलिस के अधिकारियों को अलर्ट करते हुए तकनीकी जांच पर विशेष ध्यान देने की बात कही. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना तथा अपराध नियंत्रण को लेकर प्रभावी रणनीति तय करना था. अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी अवधेश दीक्षित ने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि रात्रि गश्ती को केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित न रखा जाए, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी नियमित और प्रभावी गश्त सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी से अपराध पर अंकुश लगेगा और आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी. एसपी ने लंबित कांडों की गहन समीक्षा करते हुए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि पुराने मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जाए. उन्होंने जेल से छूटकर बाहर आए अपराधियों पर विशेष नजर रखने और उनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने का आदेश दिया. साथ ही, ऐसे अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, गुप्त सूचना तंत्र को मजबूत करने और जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने पर भी जोर दिया. अपराध गोष्ठी के माध्यम से जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का संदेश दिया गया. बैठक में सदर एसडीपीओ प्रांजल, सदर एसडीपीओ 2 राजेश कुमार, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, मुख्यालय डीएसपी सुबोध कुमार के अलावा अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
