300 से अधिक क्रिकेट खिलाड़ियों ने ट्रायल में लिया हिस्सा, 16 टीमों का होगा गठन
गोपालगंज. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रूरल लीग टूर्नामेंट के लिए गोपालगंज जिले के प्रखंडों का ट्रायल सोमवार को टुन्ना गिरि क्रिकेट अकादमी, मानिकपुर में शुरू हुआ.
गोपालगंज. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रूरल लीग टूर्नामेंट के लिए गोपालगंज जिले के प्रखंडों का ट्रायल सोमवार को टुन्ना गिरि क्रिकेट अकादमी, मानिकपुर में शुरू हुआ. पहले दिन लगभग 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और कुल 14 प्रखंडों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. चयन प्रक्रिया नौ और 10 दिसंबर तक चलेगी और जिले की 16 टीमों का गठन किया जायेगा. टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य गांव और दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के युवा क्रिकेटरों को जिला तथा राज्य स्तर पर पहचान दिलाकर उनका कौशल निखारना है. चयन कार्य पांच चयनकर्ताओं की निगरानी में संपन्न हुआ. टीमों के गठन तथा समन्वय के लिए प्रिंस सिंह और संतोष मिश्रा को कन्वेनर नियुक्त किया गया है. यह आयोजन बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में हो रहा है. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव साकेत गिरि, संदीप यादव, रणविजय सिंह, पुनीत मिश्रा, शुभम पांडेय, सुजय शर्मा सहित कई खिलाड़ी एवं अधिकारी मौजूद रहे. आयोजकों ने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराकर आगामी मुकाबलों के लिए तैयार किया जायेगा तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन निरंतर आयोजित किये जायेंगे. टूर्नामेंट से क्षेत्रीय स्तर पर खेल विकास को मजबूती मिलने की उम्मीद जतायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
