प्रेक्षक ने चुनाव कार्यो का लिया जायजा, अधिकारियों को किया अलर्ट

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग की सामान्य प्रेक्षक तन्वी सुंदरीयाल ने जायजा लिया.

By Prabhat Khabar | May 7, 2024 10:04 PM

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग की सामान्य प्रेक्षक तन्वी सुंदरीयाल ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो. मकसूद आलम के साथ कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने 17-गोपालगंज के निर्वाचन को लेकर जिला सूचना भवन में गठित मीडिया कोषांग और स्वीप कोषांग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. मीडिया कोषांग एवं स्वीप कोषांग के अभी तक के कार्यों की विधिवत जानकारी ली गयी. इस पर मीडिया एवं स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार के द्वारा बिंदुवार जानकारी दी गयी. वहीं अभी तक के कराये जा चुके कार्यों की संधारित पंजियो का अवलोकन किया. चुनाव संबंधित कार्यों को लेकर प्रेक्षक संतुष्ट दिखीं. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, नामांकन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मो. सादुल हसन, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग मंकेश्वर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, लाइजनिंग पदाधिकारी सामान्य प्रेक्षक-सह-जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती, मीडिया कोषांग एवं स्वीप कोषांग के सभी प्रतिनियुक्त कर्मी मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रेक्षक ने मंगलवार को थावे स्थित डायट केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम का जायजा लिया. माैके पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. वहीं, पुलिस प्रेक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर सभी सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version