सिधवलिया में अब अनाज से भी किया जायेगा इथेनॉल का उत्पादन

मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इकाई इथेनॉल फैक्ट्री में अब मोलासेस के अलावा अनाज से भी इथेनॉल का उत्पादन किया जायेगा. इसके लिए गुरुवार को ग्रेन प्लांट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:34 PM

सिधवलिया. मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इकाई इथेनॉल फैक्ट्री में अब मोलासेस के अलावा अनाज से भी इथेनॉल का उत्पादन किया जायेगा. इसके लिए गुरुवार को ग्रेन प्लांट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. सुबह आठ बजे प्लांट निर्माण के लिए शुभ मुहूर्त में भूमिपूजन किया गया. पूजा में इथेनॉल फैक्ट्री के जीएम अतुल चौधरी मुख्य यजमान बने. बिड़ला ग्रुप के सीओओ पंकज सिंह ने बताया कि सिधवलिया में मोलसिस से ढाई वर्षो से इथेनॉल का उत्पादन किया जा रहा है. यहां प्रतिदिन 80 हजार लीटर से अधिक इथेनॉल का उत्पादन हो रहा है. उन्होंने बताया कि मोलासेस की कमी से उत्पादन में परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए अब अनाज जैसे मक्का और चावल से इथेनॉल उत्पादन का निर्णय लिया गया है. अब इथेनॉल फैक्ट्री में सालों भर क्षमता के अनुसार उत्पादन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंत तक ग्रेन प्लांट बनकर तैयार हो जायेगा. मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने बताया कि ग्रेन प्लांट बनने के बाद इथेनॉल उत्पादन क्षमता का विस्तार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस प्लांट के लग जाने से क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा. वहीं मिल को किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में आसानी होगी और ससमय किसानों को भुगतान दिया जायेगा. मौके पर सीओओ पंकज सिंह, कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना, एकाउंटेंट राजकुमार प्रजापति, टेक्निकल मैनेजर संतोष कुमार दुबे, गन्ना विभाग के कार्यपालक उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय कुमार मिश्रा, गौतम कुमार, डीबी सिंह, शुगर फैक्ट्री के प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई, राजीवन पिल्लई, मनीष जैन सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version