gopalganj news. कटेया में हत्या की साजिश नाकाम, दो युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

आरोपितों के पास से कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं

By Shashi Kant Kumar | December 14, 2025 8:34 PM

गोपालगंज. कटेया थाने के कुकुरभूका गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या की योजना बना रहे दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. पुलिस की तत्परता से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई. गिरफ्तार दोनों आरोपित नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड नंबर 7 निवासी ऋतिक कुमार तथा कटेया थाना क्षेत्र के कुकुरभूका गांव निवासी आलोक कुमार हैं. बताया जाता है कि दोनों आरोपी किसी व्यक्ति की हत्या की साजिश रच रहे थे और इसी उद्देश्य से हथियार लेकर इलाके में घूम रहे थे. कटेया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कटेया थाना क्षेत्र के कुकुरभूका गांव में किसी व्यक्ति की हत्या की योजना बनाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई. पुलिस ने संदेह के आधार पर बाइक सवार दो युवकों को रोका और तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया, जहां आवश्यक पूछताछ के बाद उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या की साजिश के पीछे कौन लोग शामिल थे तथा इसका उद्देश्य क्या था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है