हथुआ महावीरी अखाड़ा मेले में हुए कार्यक्रम में मुन्ना किन्नर ने कलाकारों का बढ़ाया हौसला
हथुआ. हथुआ महावीरी अखाड़े को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मुन्ना किन्नर ने कलाकारों का हौसला बढ़ाया.
हथुआ. हथुआ महावीरी अखाड़े को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मुन्ना किन्नर ने कलाकारों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने मंच से घोषणा की और और कहा कि सांसद और विधायक भी हो जायेंगे तो नाच, गान के प्रति उनका रुझान हमेशा बढ़ते रहेगा. मंत्री-विधायक रहने के बावजूद नाच, गान करते रहेंगे. सोहागपुर में आयोजित कार्यक्रम में गोलू राजा के कार्यक्रम में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 के पार्षद सदस्य रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर मंच पर पहुंचे, और नोटों की गड्डी कलाकारों पर उड़ाने लगे. वहीं माइक लेकर उन्होंने घोषणा की कि उनकी पहचान नाच, गान से हुई है. जनता उन्हें इसी की वजह से चार बार से जिप सदस्य बना रही है , हथुआ नगर पंचायत की मुख्य पार्षद उनकी बहू हैं. उन्होंने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि उनके नाच-गान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है. नाच, गान उनकी पहचान है. मुन्ना किन्नर के स्टेज का यह कार्यक्रम सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म पर वायरल हो रहा है, इसको लेकर लोग कई तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं. हालांकि इसकी पुष्टि प्रभात खबर अखबार नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
