Gopalganj News : फुलवरिया के शिक्षक और उनके पिता की यूपी में सड़क हादसे में गयी जान

Gopalganj News : प्रखंड के सहयोगी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज जनता बाजार में कार्यरत शिक्षक और सीवान जिले के निवासी नीतीश कुमार भारद्वाज तथा उनके पिता की उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | March 26, 2025 10:06 PM

फुलवरिया. प्रखंड के सहयोगी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज जनता बाजार में कार्यरत शिक्षक और सीवान जिले के निवासी नीतीश कुमार भारद्वाज तथा उनके पिता की उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में मौत हो गयी. शिक्षक अपने पिता को गोरखपुर इलाज कराने ले जा रहे थे. मृत शिक्षक सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना व गांव निवासी नीतीश कुमार भारद्वाज व उनके पिता लव कुमार प्रसाद थे. जानकारी के अनुसार विद्यालय से शिक्षक नीतीश कुमार भारद्वाज बुधवार को अवकाश लेकर अपने पिता को बाइक से गोरखपुर ले जा रहे थे. इस दौरान तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जोकवा बाजार के समीप उनकी बाइक को सामने से तेज गति से आ रही कार ने ठोकर मार दी. इससे पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने दोनों पिता पुत्र के मोबाइल फोन के आधार पर संबंधित परिजन व विद्यालय को सूचना दी. इससे कोहराम मच गया. इधर विद्यालय में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने शिक्षक की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. दुर्घटना के बाद सीवान में उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शिक्षक को एक पुत्र और एक पुत्री है. घटना को लेकर परिवार सदमे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है