दिव्यांगता दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर लगा
गोपालगंज. दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोपालगंज के तत्वावधान में शहर के वीएम इंटर कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
गोपालगंज. दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोपालगंज के तत्वावधान में शहर के वीएम इंटर कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता याशर अराफात ने दिव्यांग बच्चों और व्यक्तियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, विकलांगता पेंशन, सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था और दिव्यांग सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत मुफ्त इ-साइकिल की उपलब्धता जैसे विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के अलावा शिक्षक भी उपस्थित रहे. पैनल अधिवक्ता ने उपस्थित सभी को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया और इस तरह के शिविरों के आयोजन को महत्वपूर्ण बताया, ताकि दिव्यांग व्यक्तियों को उनके अधिकारों और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
