मीरगंज के गैरेज में श्रम विभाग ने मारा छापा, बाल श्रमिक को कराया मुक्त
हथुआ. मीरगंज नप के नरैनिया स्थित न्यू विकास मोटर्स गैरेज में छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को बरामद किया गया है.
हथुआ. मीरगंज नप के नरैनिया स्थित न्यू विकास मोटर्स गैरेज में छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को बरामद किया गया है. साथ ही गैरेज संचालक पर बाल श्रमिक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी. बरामद किया गया बाल श्रमिक सीवान जिले के बडहरिया थाना क्षेत्र के गौसिया गांव का बताया गया है, जो मीरगंज के नरैनिया गैरेज में काम करता था. गुप्त सूचना के आधार पर धावा दल में गठित टीम ने छापेमारी की. जहां सफलता मिली. टीम में शामिल हथुआ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार, थावे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पुनमनी प्रजापति,सिधवलिया श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार आदि थे. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की. बरामद बाल श्रमिक को बाल कल्याण को सुपुर्द कर दिया गया. धावा टीम ने बताया कि जिले में बाल श्रमिक उन्मूलन के तहत होटल, ढाबा, गैरेज सहित दुकानों एवं नियोजकों में छापेमारी की जा रही है. लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि 14 वर्ष से कम उम्र के बाल श्रमिकों से मजदूरी नहीं कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
