हथुआ गोपाल मंदिर में भी मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव

हथुआ. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हथुआ अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मठ और मंदिरों में तैयारियां युद्ध स्तर से चल रही है.

By ASHOK MISHRA | August 13, 2025 6:46 PM

हथुआ. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हथुआ अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न मठ और मंदिरों में तैयारियां युद्ध स्तर से चल रही है. हथुआ का गोपाल मंदिर मे भी कृष्ण जन्मोत्सव 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जायेगा. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ से मंदिर गुलजार रहेगा. दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग भगवान श्री कृष्ण के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचेंगे. मंदिर को सार्वजनिक रूप से खोला जायेगा. विधिवत पूजा-अर्चना होगी. रात में कार्यक्रम होगा. इसमें कृष्ण लला का जन्मोत्सव रात्रि 12 बजे मनाया जायेगा. जन्म के बाद पूजन व आरती होगी. उसके बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा. मंदिर के मुख्य पुजारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि भगवान के जन्म के दिन होने वाले उत्सव को धूमधाम से मनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है