gopalganj news. बेतिया में नर्तकी के साथ पिस्टल लहराने वाला जवान सस्पेंड

एसपी ने विभागीय जांच का दिया आदेश, उधर बेतिया पुलिस भी एक्शन में

By Shashi Kant Kumar | November 29, 2025 8:58 PM

कुचायकोट. कुचायकोट थाने में तैनात बिहार पुलिस के जवान अमित कुमार को सर्विस पिस्टल के साथ नर्तियों के साथ ठुमका लगाने की घटना सामने आने के बाद पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय प्रोसेडिंग चलाने का आदेश दिया है. निलंबन अवधि में जीवनयापन भत्ता प्राप्त होगी. जबकि, अग्निशमन विभाग ने भी अपने जवान के खिलाफ कार्रवाई की है. बता दें कि पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर बैरागी में छठीयार के अवसर पर आयोजित डांस प्रोग्राम में नर्तकी को सरकारी पिस्टल थमा उसके साथ डांस करने के मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गोपालगंज के कुचायकोट थाने में डयल 112 में प्रतिनियुक्त बैरिया थाना क्षेत्र के बगही बकुचिया निवासी सिपाही अमित चौधरी व अग्निशमन सिपाही अनमोल तिवारी और अमित के चचेरा भाई मिश्र चौधरी का वीडियो 27 नवंबर को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया. वीडियो प्रसारित होते ही पुलिस हरकत में आयी. अमित के घर से लेकर गोपालगंज तक जांच हुई. रात में ही अमित व उसके दोस्त गायब हो गये. नर्तकी के साथ एक ग्रामीण राहुल कुमार भी डांस कर रहा था. काफी रात होने के कारण वह घर लौटने लगा. अमित का चचेरा भाई मिश्र चौधरी, राहुल पर जबरन डांस करने का दबाव बनाने लगा. राहुल डांस करने से इनकार कर दिया. तब मिश्र चौधरी ने बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी. जिसे लेकर गांव में विवाद हो गया और मारपीट हो गई. इसके बाद अमित चौधरी और उसके दोस्त रात में ही फरार हो गये. घटना 26 नवंबर को तिवारी कुमार के पुत्री के छठियार में डांस प्रोग्राम में हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है