gopalganj news. गश्ती गाड़ी में पिकअप ने मारी टक्कर, होमगार्ड जवान की मौत

महम्मदपुर मोड़ के समीप हुआ हादसा, बैकुंठपुर थाने के बनौरा गांव निवासी था मृतक बलबीर सिंह

By Shashi Kant Kumar | November 29, 2025 8:45 PM

बैकुंठपुर. महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की रात ड्यूटी के दौरान पुलिस के गश्ती वाहन में अनियंत्रित पिकअप वैन टक्कर मार दी, जिससे होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. मृत जवान बैकुंठपुर थाने के बनौरा गांव के स्वर्गीय रामदेव सिंह के 40 वर्षीय पुत्र बलबीर सिंह था. घटना के संबंध में बताया गया कि बलबीर सिंह थाने के पुलिस पदाधिकारियों के साथ संध्या गस्ती के लिए निकले थे. महम्मदपुर चौक के समीप ट्रक एवं पिकअप के बीच ओवरटेकिंग के दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया. चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. गोरखपुर में इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई.

गोरखपुर से मृत जवान का पार्थिव शरीर गोपालगंज लाया गया है, जहां बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवान और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. पुलिस जवानों के मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया.

बलबीर 2007 में होमगार्ड में बहाल हुए थे. उनकी मौत के बाद पत्नी सीमा सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है. उसे दो बेटी व एक बेटा है.

थावे होमगार्ड मैदान में दी गयी सलामी

बलबीर की शव को थावे स्थित होमगार्ड मैदान में ले जाया गया, जहां सलामी के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. उधर बनौरा गांव में मृत जवान का पार्थिव शरीर पहुंचने के लिए ग्रामीण देर रात तक इंतजार करते रहे. शव के आने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी.

होमगार्ड के डीएसपी अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक जवान के परिजनों को तत्काल 15 हजार का सहायता राशि दिया गया है. जिससे वे अंतिम संस्कार कर सके. पीड़ित परिजनों को सरकार से मिलने वाली चार लाख का मुआवजा दिलाया जायेगा. परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा की नौकरी दी जायेगी. इसके साथ ही दो हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन की राशि भी मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है