Gopalganj News : प्रेमी को पटना से ढूंढ़ते हुए हथुआ में आयी युवती, हुआ हाइ वोल्टेज ड्रामा

Gopalganj News : हथुआ में अपने प्रेमी को ढूंढ़ने के लिए पटना से एक युवती आयी, जहां उसके प्रेमी के होने की सूचना पर उसके घर पहुंच कर जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 10:14 PM

हथुआ. हथुआ में अपने प्रेमी को ढूंढ़ने के लिए पटना से एक युवती आयी, जहां उसके प्रेमी के होने की सूचना पर उसके घर पहुंच कर जमकर हंगामा किया. प्रेमिका के हंगामे को देख प्रेमी धीरे से घर से खिसक कर कहीं बाहर फरार हो गया. प्रेमी के घर से फरार होने की भनक पर प्रेमिका भी प्रेमी से शादी रचाने के लिए दिल्ली रवाना हो गयी है. यह हाइ वोल्टेज ड्रामा चार दिनों से चल रहा है.

पटना में एक निजी अस्पताल में जीएनएम के पद पर कार्यरत था युवक

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हथुआ का एक युवक पटना में एक निजी अस्पताल में जीएनएम के पद पर कार्यरत था. उसी अस्पताल में नालंदा की एक युवती भी कर्मचारी के तौर पर कार्य कर रही थी. तीन माह पूर्व दोनों के बीच प्यार हो गया. एक दिन अचानक युवक नौकरी छोड़ कर युवती से बिना बताये घर चला आया.

हंगामा देख मौके पर पहुंची हथुआ पुलिस

जब युवती अस्पताल गयी, तो मालूम चला कि उसका प्रेमी नौकरी छोड़ कर चला गया है. पटना से युवती हथुआ पहुंच गयी. पता कर हथुआ में उसके घर पहुंची. साथ ही उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी. हंगामा देख हथुआ पुलिस मौके पर पहुंची. वहां युवती एवं प्रेमी को साथ लेकर थाने आयी. दोनों के परिजनों को बुला कर उनके हवाले युवक एवं युवती को कर दिया गया. लेकिन युवक अपने घर से भी फरार हो गया. इसकी भनक युवती को लगी और वह भी उसको खोजने के लिए दिल्ली चली गयी. युवती का आरोप है कि उसके प्रेमी ने शादी करने का वादा किया था, लेकिन उसके परिजन शादी के लिए राजी नहीं हैं. इसको लेकर युवक नौकरी छोड़ कर आ गया था, लेकिन यहां से भी वह फरार हो गया है. उसको खोजने के लिए वह दिल्ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है