gopalganj news. बंधन बैंक की शाखा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दस्तावेज व लाखों के सामान की क्षति

आग की लपटें और घना धुआं आसपास के रिहायशी इलाकों तक फैलने लगा, जिससे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी

By Shashi Kant Kumar | November 29, 2025 8:37 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के मौनिया चौक स्थित श्याम मार्केट में शुक्रवार की देर रात बंधन बैंक ब्रांच में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें और घना धुआं आसपास के रिहायशी इलाकों तक फैलने लगा, जिससे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने आग की तीव्रता को देखते हुए तुरंत प्रशासन और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड कर्मियों और लोगों के प्रयास से आग पर मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. गनीमत रही कि आग विकराल रूप नहीं ले सकी, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी. आग लगने के बाद बैंक परिसर में रखा सामान काफी हद तक जल चुका था. बताया जा रहा है कि इस अगलगी की घटना में बैंक में मौजूद कई कंप्यूटर, यूपीएस सिस्टम, एसी, इलेक्ट्रॉनिक मशीनें और कुछ आवश्यक दस्तावेज जलकर खाक हो गए. शुरुआती अनुमान के अनुसार बैंक को लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हालांकि, सही आकलन जांच के बाद ही संभव हो सकेगा. घटना की जानकारी देते हुए बैंक के मैनेजर अजय कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट ही है. उन्होंने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है और क्षति का आकलन आग पूरी तरह नियंत्रित होने और बैंक परिसर के सुरक्षित निरीक्षण के बाद किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने रात में त्वरित प्रतिक्रिया देकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. फिलहाल पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है