बुकिंग शुरू होते ही फुल हुईं सभी प्रमुख ट्रेनें, 15 मई तक वेटिंग

गोपालगंज : भले ही स्टेशनों पर रेलवे की खिड़कियां बंद हैं. लेकिन घर बैठे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग जारी है. गोपालगंज, सीवान के अलावे यूपी के पूर्वांचल के लोगों ने लॉकडाउन के बाद घर से निकलने की तैयारी पहले से ही सुनिश्चित कर ली है. बिहार व गोरखपुर से जाने वाली ट्रेनों में टिकट के […]

By Prabhat Khabar | April 7, 2020 4:54 AM

गोपालगंज : भले ही स्टेशनों पर रेलवे की खिड़कियां बंद हैं. लेकिन घर बैठे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग जारी है. गोपालगंज, सीवान के अलावे यूपी के पूर्वांचल के लोगों ने लॉकडाउन के बाद घर से निकलने की तैयारी पहले से ही सुनिश्चित कर ली है. बिहार व गोरखपुर से जाने वाली ट्रेनों में टिकट के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. सीवान से दिल्ली व मुंबई तथा गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए रोजाना चलने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनों की आरक्षित बोगियां 30 अप्रैल तक फुल हो चुकी हैं.

सामान्य दिनों में आइआरसीटीसी के वेबसाइट से देशभर में रोजाना औसत साढे आठ लाख टिकटों की बुकिंग होती है. फिलहाल, यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ टिकट काउंटर भी 14 अप्रैल तक बंद हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल टिकटों का बुकिंग उत्साहपूर्ण कहा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version