gopalganj news. मोंथा से क्षतिग्रस्त हुईं फसलों के मुआवजे की मांग हुई तेज

किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम से मिला किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल, गन्ना का मूल्य बढ़ाने व सासामुसा शुगर वर्क्स का 46 करोड़ बकाया भुगतान करने की भी अपील

By Shashi Kant Kumar | November 29, 2025 8:05 PM

गोपालगंज. जिले के किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ, गोपालगंज का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचा और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जिले के किसान लगातार गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिस कारण बड़ी संख्या में किसान खेती छोड़कर वैकल्पिक आजीविका के लिए शहरों की ओर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. ज्ञापन में किसान संघ ने तीन प्रमुख मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है. पहला, हाल ही में आए मोंथा चक्रवाती तूफान से हुई फसल क्षति के लिए किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है. दूसरा, गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ सुनिश्चित करने के लिए गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग रखी गई. तीसरा, सासामुसा शुगर वर्क्स द्वारा किसानों का लगभग 46 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराने की अपील की गई है. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिले की अर्थव्यवस्था मुख्यत: कृषि पर आधारित है, लेकिन लगातार बढ़ती समस्याओं और लागत के मुकाबले कम लाभ के कारण किसान संकट से गुजर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई करेगी ताकि किसानों को राहत मिल सके और कृषि को फिर से मजबूती मिल पाए. ज्ञापन सौंपने वाले किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय समेत वीरेंद्र प्रसाद सिंह, सभा प्रसाद, कृष्ण मोहन सिंह, तेज प्रताप सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है